कच्चे आम का लच्छा अचार बहुत स्वादिष्ट और लोकप्रिय होता है, खासकर गर्मियों में। इसे घर पर बनाना भी बहुत आसान है। इसमें कच्चे हरे आम को लंबा-लंबा काटकर या कद्दूकस (लच्छा) करके मसाले और सरसों के तेल में मिलाया जाता है। इसे धूप में रखा जाता है ताकि ये अच्छी तरह पककर स्वादिष्ट खट्टा-तीखा अचार बन जाए। यहाँ मैं कच्चे आम का लच्छा अचार बनाने की आसान रेसिपी बता रही हूँ –
Ingredients सामाग्री –
- Raw mango कच्चे आम – 1 kg
- Garlic लहसुन – 100 gm
- Green chilly हरी मिर्च – 100 gm
- Dry red chilly सुखी लाल मिर्च – 6
- Saunf सौंफ – 1 tbsp
- Whole coriander साबुत धनिया – 1 tbsp
- Methi मेथी – 1 tsp
- Cumin seeds जीरा – 1 tsp
- Yellow mustard seeds पीला सरसो दाना – 1 tbsp
- Mustard oil सरसो का तेल – 300 ml
- Hing हींग – 1/4 tsp
- Kalonji कलौंजी – 1/2 tsp
- Turmeric powder हल्दी पाउडर – 1 tbsp
- Red chilly powder लाल मिर्च पाउडर – 1.5 tbsp
- Salt नमक – 2 tbsp
- Black vinegar काला सिरका – 1 tbsp
अचार बनाने की विधि –
- सबसे पहले कच्चे आम को पानी से अच्छे से धोकर सुखा लीजिये ताकि आम में पानी न लगा रहे।
- अब आम को पतले पतले लंबे पीस में इस तरह से काट लीजिए या इसे आप मोटा कद्दूकस भी कर सकते हैं।

- अब चॉपर में लहसुन की कलियां, हरी मिर्च, सूखी लाल मिर्च को बारीक चाप कर लीजिए आप इसे चाहे तो खल-बट्टे में भी कूट सकते हैं।

- फिर इसे एक बर्तन में निकाल लें।
मसाला तैयार करें –
- अब पैन में साबुत धनिया, जीरा, सौंफ, मेथी दाना, पीला सरसों या राई डालकर तीन से चार मिनट भून लीजिए।

- मसाले को भूनने के बाद निकालकर ठंडा कर लीजिए।
यह भी पढ़ें – मिर्च का अचार का ऐसा नया तरीका की सालो तक नहीं होगा ख़राब |
- भुने हुए मसाले को मिक्सी जार में दरदरा पीस लीजिये।

- अब पैन में सरसों तेल डालकर अच्छे से गर्म करें ताकि इसमें कच्चा पन न हो।

- तेल को ठंडा कर लें।
यह भी पढ़ें – टमाटर के अचार की ऐसी मजेदार रेसिपी देखते ही हैरान रह जायेंगे आप अकेले ही पूरी खालेंगे|
- अब तेल में हींग, कलौंजी, बारीक किया हुआ लहसुन हरी और लाल मिर्च को अच्छे से मिला लीजिए।

अचार बनाना –
- अब कटे हुए आम के लच्छे में दरदरा पिसा हुआ मसाला, लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर, सिरका, नमक और तेल लहसुन मिर्च सहित सारे चीजों को डालें।

- आम में सारे चीजों को अच्छे से मिलाकर अचार बना लीजिए।

- अचार को कांच के साफ-सूखे जार में भरें। जार को 4 से 5 दिन धूप में रखें और रोज एक बार चमचे से चलाएं।
सुझाव (Suggestion) –
- अचार बनाते समय हाथ, बर्तन और जार पूरी तरह सूखे होने चाहिए।
- अचार को नमी वाले जगह पर ना रखें इसे पानी से हमेशा बचा कर रखें।
- सरसों का तेल अच्छे से गर्म करके ही डालें।
- अचार को 4 से 5 दिन बाद से खा सकते हैं, लेकिन 1 हफ्ते बाद स्वाद और बढ़ जाता है।
















































