About Us

Hey friends, my name is Shashikala. I am very fond of cooking. I try to understand whatever recipe I share with you it should be simple and I use such ingredients in my recipe which is available in every household. you will get absolutely indigenous taste in my food.

Many people ask how your YouTube channel was named Amma Ki Thaali, so the thing is that my children call me as Amma and my children eat my handmade food very much I feel that according to me, all the children would like to eat their mother’s hands, because of this, my children have named my YouTube channel Amma Ki Thali,

So far more than 10 lakh people have subscribed to my YouTube channel. And on Facebook too, people have followed more than 5 lakh people, so I am very happy that you guys like my recipe.

नमस्कार , मेरा नाम शशिकला है। मुझे खाना बनाने का बहुत शौक है। मेरा यह मानना है कि जो भी रेसिपी मैं आपके साथ साझा करू वह सरल होना चाहिए और मैं अपने रेसिपी में ऐसी सामग्री का उपयोग करती हूं जो हर घर में उपलब्ध रहता है। आपको मेरे भोजन में बिल्कुल स्वदेशी स्वाद मिलेगा।

बहुत से लोग पूछते हैं कि आपके YouTube चैनल का नाम अम्मा की थाली कैसे रखा गया था, तो बात यह है कि मेरे बच्चे मुझे अम्मा कहकर बुलाते हैं और मेरे बच्चे मेरे हाथ का बना खाना – खाना पसंद करते है, मेरे अनुसार, सभी बच्चे अपनी माँ के हाथ का खाना खाना पसंद करेंगे , और यही वजह है की, मेरे बच्चों ने मेरे YouTube चैनल अम्मा की थाली का नाम रखा है,

मेरे YouTube चैनल को अब तक 10 लाख से अधिक लोगों ने सब्सक्राइब किया है। और फेसबुक पेज पर भी लोगों ने 8 लाख से ज्यादा लोगों ने फॉलो किया है, इसलिए मैं बहुत खुश हूं कि आप लोगों को मेरी रेसिपी पसंद आई अब तक मैंने 400 से अधिक रेसिपी साझा कर चुकी हूँ मुझे उम्मीद है की आपको भी मेरी रेसिपी जरुर पसंद आयेगी अगर रेसिपी पसंद आती है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके हमारे परिवार का हिस्सा जरुर बने |

धन्यवाद्

Click here to join our family

Latest Recipes

Categories

Archives