मोतीचूर लड्डू

मिठाई खाना तो सब को अच्छा लगता है चाहे आप बच्चे हो या बड़े अगर वह भी हलवाई जैसी मोतीचूर के लड्डू मिल जाए तो बात ही क्या तो आज हम एकदम हलवाई जैसे मोतीचूर के लड्डू आपको बनाना बताएंगे आप अपने घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं

आवश्यक सामग्री

  • चीनी – 4 कप
  • पानी – 2 कप
  • बेसन बूंदी – 3 कप
  • खाने वाला – पीला कलर और लाल कलर
  • खरबूजे का बीज – 1 छोटी चम्मच
  • इलायची पाउडर – 1 छोटी चम्मच

मोतीचूर के लड्डू बनाने की विधि

  • मोतीचूर के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले हम चासनी को तैयार करेंगे गैस पर एक पतीला रखेंगे और पतीले में डालेंगे दो कप पानी और उसी कप से चार कप चीनी भी डाल देंगे
  • ध्यान रहे हमने यहां पर चार कप चीनी और दो कप पानी का इस्तेमाल किया है क्योंकि हमें चासनी गाढ़ी बनानी है अब इसे हम बराबर चलाते हुए चीनी को गलाएंगे
  • चीनी जब अच्छी तरीके से गल जाए तो इसमें खाने वाला फूड कलर डालेंगे यहां पर मैंने पीला और लाल कलर का इस्तेमाल किया है आप चाहे तो हरे कलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या बिना कलर का भी लड्डू बना सकते हैं
  • आप सभी चीजों को मिलाते हुए 5 मिनट तक बराबर चलाते हुए पकाएंगे जब तक चासनी अच्छी तरीके से उबलने ना लगे
  • यहां पर हमें किसी तार वाली चासनी की जरूरत नहीं है हमें सिंपल चासनी की जरूरत है जिसमें हम लड्डू को बनाएंगे

यह भी पढ़े : हलवाई जैसी बालूशाही मिठाई कैसे बनाये

  • चाशनी पकने के बाद इसमें इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरीके से मिला देंगे
  • लड्डू बनाने के लिए हमने यहां पर रेडीमेड बूंदी का इस्तेमाल किया है आपको यह मिठाई का सामान जहां पर बिकता है आपको आसानी से मिल जाएगा आप चाहे तो बूंदी को भी घर पर बना सकते हैं उसकी रेसिपी हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध है आप उसे भी देखकर बूंदी बना सकते हैं
  • चासनी में उबाल हो रहा है उसी समय हम बूंदी को भी डाल देंगे और अच्छी तरीके से मिला देंगे हमने यहां पर 3 कप बूंदी का इस्तेमाल किया है
  • बूंदी को तब तक चलाते रहें जब तक कि बूंदी चासनी को अच्छी तरीके से सोख न ले यह सब करने में 4 से 10 मिनट का वक्त लग सकता है
  • बूंदी जब चाशनी को अच्छी तरीके से सोख ले तो हम इसे गैस से उतारकर साइड में रख देंगे और अच्छी तरीके से ठंडा होने तक लिए रख देंगे ठंडा होने के बाद ही हम इसका लड्डू बनाएंगे क्योंकि इसमें गर्म गर्म चाशनी होता है हाथ में जल भी सकता है तो इस बात का विशेष ध्यान दें

इसे भी पढ़े : हलवाई जैसे मिल्क केक कैसे बनाये

  • यहां पर हम हलवाई जैसी लड्डू बना रहे हैं तो लड्डू में हम डालेंगे खरबूजे का बीज अगर आप लड्डू को और भी स्वादिष्ट बनाना चाहते हैं तो इसमें आप सूखे मावा का भी प्रयोग कर सकते हैं जैसे काजू बादाम पिस्ता
  • खरबूजे के बीज को भी लड्डू में अच्छी तरीके से मिला देंगे और हाथों की सहायता से एक-एक करके सभी लड्डू को बना लेते हैं
  • तो इस तरीके से हलवाई जैसे मोतीचूर के लड्डू हमने झटपट बनाकर तैयार कर दिया है आप भी अपने घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं रेसिपी अगर पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ और परिवार में जरूर शेयर करें

आवश्यक सुझाव

  • चाशनी में चीनी और पानी का अनुपात 2:1 रखना है

1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (22 votes, average: 3.27 out of 5)

Loading...

1 COMMENT

Comments are closed.